aajtak इजरायल ने ईरान के साथ-साथ सीरिया में भी कई ठिकानों पर बमबारी की है. इस हमले में सीरिया के कुछ सैन्य ठिकानों के ध्वस्त होने की खबरें भी सामने आ रही हैं.• सीरिया की समाचार एजेंसी SANA के मुताबिक शनिवार सुबह-सुबह इजरायल ने सीरिया के मध्य और दक्षिणी भागों में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.• एजेंसी के मुताबिक सीरिया की राजधानी दमिश्क के आसापास सैन्य ठिकानों पर इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स की तरफ से मिसाइलें दागी गईं.इनमें से कुछ को सीरिया की वायुसेना रोकने में कामयाब रही. इजरायल के इस हमले के बाद फिलहाल सीरिया या उत्तरी इराक के ऊपर कोई फ्लाइट नहीं उड़ रही है. वहीं हमले के बाद ईरान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है.• बता दें कि इजराइल कई सालों से सीरिया में ईरान से जुड़े ठिकानों पर हमले करता आया है, लेकिन इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमास के अटैक के बाद इन हमलों में तेजी आ गई है. शनिवार को ही में ईरान ने इजरायल पर बड़ा मिसाइल अटैक किया था,